(सेवा, समर्पण, सन्तुष्टि) - राजस्थान के समस्त राजस्व, सिंचाई व उपनिवेशन पटवारियों की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था
रविवार, 12 जुलाई 2020
Heeralal ji yadav Patwarsangh President District Tonk Speech at Tonk PTS
जिलाध्यक्ष राजस्थान पटवार संघ जिला टोंक हीरालाल जी यादव
शनिवार, 11 जुलाई 2020
राहत सामग्री
आज मेरे मोहल्ले में फिर से राहत सामग्री बंटी ।बेसहारों की निराशा की बदली छंटी ।जुम्मन के घर छ: महीने का राशन जमा हो गया ।और कल्लन बेचारा भूखा ही सो गया ।कल क्षेत्र के पार्षद महोदय भी कुछ बांटने आए थे ।पर साथ में पत्रकार और कैमरा वाला भी लाए थे ।कल्लन भी राहत सामग्री लेने की लाइन में लगा ।पर कैमरामैन को देखते ही उसका स्वाभिमान जगा ।बिना कुछ लिए ही वह वापस घर लौट आया ।भूख से बिलखते बच्चों को बहला-फुसलाकर सुलाया ।कुछ भामाशाह भी मोहल्ले में आए थे, पर वह भी कैमरा साथ लाए थे ।उनके पास भी जरूरत पूरी करने की सारी व्यवस्था थी ।पर उनको ही बांटा जिनको उनमें आस्था थी ।जिस नेता की रैली में वह पूरी जी जान से लगा था ।आज वह भी अपनों ही को बांटने में लगा था ।पांच किलो आटा भी दस आदमियों को साथ लाकर दे रहे थे ।जैसे किसी की मजबूरी का शव ढो रहे थे ।गरीब ,अमीर ,छोटे ,बड़े , लॉक डाउन की वजह से घर बैठे थे ।कुछ लोग मदद के लिए लिए पास बनवा कर ना जाने क्यों ऐंठे थे ।फिर कल्लन ने दुखी मन से तहसील के कंट्रोल रूम पर फोन लगाया ।वहां बैठे ऑपरेटर को अपनी बेबसी का सब हाल कह सुनाया ।दूसरे दिन एक सरकारी कर्मचारी देवदूत बनकर आया ।राहत सामग्री के रूप में उसके लिए सौगात लाया ।उसके साथ ना कोई कैमरामैन था, ना जलालत का चांटा था ।एक पैकेट में बस शक्कर, तेल, नमक और आटा था ।जिस सरकारी तंत्र को सब दोष देने में लगे हैं ।विपत्ति की इस घड़ी में वो ही बेसहारों के सबसे बड़े सगे हैं ।संकट के इस दौर में सबकी मदद कर रहा प्रशासन ।जात ,पात, धर्म ,मजहब भूल सबको दे रहा राशन ।सब की तरह सरकारी सिस्टम भी अगर घर बैठ जाएगा ।तो प्यासे की प्यास और भूखे की भूख कौन मिटाएगा ।मुश्किल की यह घड़ी आई और गुजर गई ।पर एक बात कल्लन के दिल में उतर गई ।ऐसे वक्त में कौन किसका साथ निभाता है ।बस अपना ही अपनों के काम आता है ।
............. बस अपना ही अपनों के काम आता है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)


